उत्तर प्रदेशउन्नाव

जिला उद्योग बन्धु बैठक का आयोजनः

उन्नाव 25 फरवरी 2021 ।जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विगत लम्बी अवधि से यू0पी0सीडा की भूमि पर चले आ रहें अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने पर उद्यमी श्री बृजकिशोर यादव ने जिलाधिकारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उद्यमी श्री जी0एन0 मिश्रा ने समस्त उद्यमियों की तरफ से जिलाधिकारी का साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में विगत लम्बी अवधि से चले आ रहें अनेक लम्बित प्रकरणों का समाधान हो सका है।
औद्योगिक क्षेत्र साइट नं0-1 व 2 में स्ट्रीट लाइट्स बन्द किये जाने का मुद्द उद्यमियों ने उठाया। जिलाधिकारी ने डी0जी0एम0 यू0पी0 सीडा से दूरभाष पर वार्ता करते हुए प्रकरण के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। सहायक अभियंता, पी0डब्लू0डी0 वल्र्ड बैंक ने अवगत कराया कि मिनी औद्योगिक आस्थान, पुरवा के समक्ष पक्का चैनल बनाने का कार्य 24 फरवरी 2021 से आरम्भ कर दिया गया है। उद्यमी श्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि जिलाधिकारी के सक्रिय मार्गदर्शन के कारण ही यह कार्य आरम्भ हो सका है।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, श्रीमती सविता भारती रंजन, सहायक अभियंता, जिला पंचायत, सहायक अभियंता, पी0डब्लू0डी0 वल्र्ड बैंक, अधिशाषी अभियंता, पी0डब्लू डी0 श्री अजय वर्मा, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, श्री उपेन्द्र तिवारी, आर0ओ0 प्रदूषण, श्री विमल कुमार, सहायक अभियंता यू0पी0 सीडा,, उपनिदेशक सूचना, श्रीमती मधु ताम्बे, आई0आई0ए0 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री जी0एन0 मिश्रा, अध्यक्ष, आई0आई0ए0 श्री मोहन बंसल, श्री बृजकिशोर यादव, श्री सुधीर अग्रवाल, श्री ए0के0 गर्ग, श्री कान्ती मोहन गुप्ता, श्री अभिषेक मल्होत्रा, श्री संदीप शुक्ला, श्री अरूण खन्ना, श्री हिमांशू तिवारी, श्री अशरफ रिजवान, श्री निर्भय कपूर, श्री वकारूल अमीन आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button