जिलाधिकारी ने मुन्नी और राजेश्वरी को 5-5 हजार रुपये देकर किया सम्मानित
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को बीकेटी तहसील के अन्तर्गत आने वाली दो आशाओं को 5-5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वाली में साढ़ा मऊ की मुन्नी देवी और राजापुर इंदौरा गांव की राजेश्वरी शामिल है। इन दोनों आशाओं ने कोविड-19 के तहत अधिकारियों की तरफ से दिये गये हर कार्य को अच्छे से अंजाम दिया। दवा वितरण से लेकर कोविड-19 के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए एक-एक घर जाकर लोगों को संदेश दिया।
बता दे इन आशाओं के बारे में यह जानकारी डीएम को गांवों में निरीक्षण के दौरान लोगों से बातचीत के दौरान मिली। जिलाधिकारी बुधवार को बीकेटी के साढ़ामऊ, राजापुर इंदौरा और पहाड़पुर के निरीक्षण पर निकले थे। डीएम ने इन गांवों में कोविड-19 प्रोटोकॉल, होम आइसोलेशन, आशा, एएनएम और निगरानी समितियों के कार्यो का जायजा लिया। इसके अलावा जिन जगहों पर वैक्सीनेशन हो रहा था उसका निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले साढ़ामऊ गांव से शुरुआत की। यहां पर चल रहे वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। डीएम ने वहां पर आये लोगों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में ही आशा, एएनएम और निगरानी समिति के सदस्यों के साथ कोविड प्रोटोकॉल को लेकर बैठक की। बैठक में डीम ने निर्देश दिये कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और दवा वितरण का कार्य युद्धस्तर पर हो, इसमें लापरवाही न हो। जो टीम अच्छा कार्य करेगी उसका सम्मान किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि जिस टीम में मुन्नी देवी थी,उस टीम के सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराये जाये। डीएम ने बीकेटी के आपदा प्रबंधन केन्द्र पर बने वैक्सीनेशन सेण्टर का भी जायजा लिया। यह पर सारी व्यवस्थायें ठीक मिली। यहां से डीएम राजापुर इंदौरा ग्राम पहुचे। डीएम ने गांव में होम आइसोलेशन वाले रोगियों से संवाद स्थापित किया गया और होम आइसोलेशन रोगियों को तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। यही पर गांव वालों से बातचीत के दौरान आशा राजेश्वरी देवी के बारे में पता चला। जिलाधिकारी ने पहाड़पुर गांव में चल रही सर्विलांस एक्टिविटी का सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सौ फीसदी घरों को कवर किया जा रहा है। जो गांव आबादी के हिसाब से बड़ा है। उसकी सौ फीसदी घर-घर जाकर स्क्रीनिंग व सर्विलांस आरआरटी के द्वारा दवा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आरआरटी टीमों को निर्देश दिये कि जिन लोगों में भी स्क्रीनिंग और कान्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान लक्षण मिले ऐसे लोगों की तत्काल टेस्टिंग कराई जाए और उसी समय उनको मेडिकल किट भी उपलब्ध करा दी जाए। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, उपजिलाधिकारी बीकेटी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।