जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों व डाक्टरों के साथ की समीक्षा, दिये निर्देश
कानपुर देहात 16 जून 2021
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोविड महामारी से अपने जनपद के लोगों को सुरक्षित करने और इस दौरान सामान्य जनता का जो कामकाज प्रभावित हुआ है, उसकी भरपाई कैसे हो इसको लेकर एक समीक्षा बैठक की गयी, इस समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की गयी, इसमें डा0 जतारया ने बताया कि आज के लिए 45 प्लस के लिए कुल 2770 डोज उपलब्ध है, जिलाधिकारी ने इस बात पर बेहद नाराजगी व्यक्त की कि जो दस टीमें न्याय पंचायतों में गठित की गयी है वहां पर चार जगहों पर वैक्सीनेशन टीम नहीं पहुंची है, जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चत करने के लिए वैक्सीनेशन को लेकर एक जुलाई तक व्यापक रणनीति बना ली जाये, मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि हम इस बात पर विशेष जोर दे रहे है कि जहां लोगों का मूमेट ज्यादा है वहां वैक्सीनेशन ज्यादा किया जाये, राहत के सम्बन्ध में बताते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि नगर पंचायतों में 9523 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है, ग्रामीण क्षेत्र मंे 19390 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है, इस तरह जनपद में कुल मिलाकर 28965 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है, तीसरी लहर के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द सम्पूर्ण तैयारियों को मुकम्बल करने के बात कही। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने बताया कि मण्डी में स्थित गेंहू खरीद केन्द्र विपणन और पीसीएस में गेंहू की खरीद 22 जून तक बढ़ा दी गयी है, जो किसानों के लिए बेहद राहत की बात है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।