जिलाधिकारी ने कोविड-19 व गोल्डन कार्ड की समीक्षा, दिये निर्देश
कानपुर देहात 6 अप्रैल 2021
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कोविड-19 टीकाकरण व गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 को देखते हुए नागरिकों को बचाने की हर सम्भव प्रयास किये जाये। वहीं सीएमओ ने बताया कि इस समय जनपद में कुल 33 कोविड मरीज है। जिसमें 7 एल-1 अस्पताल में भर्ती है, 16 होम आइसोलेशन मंे है और 10 जनपद के बाहर अपना इलाज करा रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियो, कर्मचारियों कोविड टेस्ट कराया जाये। वहीं उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु केन्द्रों की संख्या और बढ़ाई जाये। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो सके। गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन विकास खण्ड की ‘‘आशाओ‘‘ं ने इस काम में अग्रणी भूमिका अदा की है, उनको प्रशंसा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। जिससे इस काम में लगे कर्मचारियों को प्रोत्साहन प्राप्त हो सके।