उत्तर प्रदेश
*जिपंस प्रत्याशी गुलाम हैदर ने मजार पर मत्था टेक किया चुनावी रण का आगाज*
बल्दीराय सुलतानपुर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई,सीट कंफर्म होते ही प्रत्याशी अपनी किस्मत दांव पर लगाने में जुट गए हैं। ऐसे में तहसील क्षेत्र के नंदोली गांव निवासी गुलाम हैदर (बब्बू) गांव में स्थित दरगाह नूर शहीद बाबा की मजार पर चादर पेश किया,व पटैला एवं इसौली किला दरगाह पर मत्था टेका और यही से चुनावी रण का आगाज कर दिया। आपको बताते चलें कि वार्ड नंबर 27 से जिला पंचायत पद के अनेकों प्रत्याशी हैं।लेकिन ईमानदारी कर्मठता जुझारू पन देखकर क्षेत्र के लोगों ने गुलाम हैदर (बब्बू) चर्चा का विषय बने हुए हैं। क्षेत्र में रहकर लोगों की समाजसेवा कर जनता के दिलों पर राज करने वाले गुलाम हैदर (बब्बू) की गांव से लेकर चौक चौराहों पर चर्चाएं तेज हो गई है।चहुँओर जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी वार्ड नंबर 27 गुलाम हैदर (बब्बू) के नाम की चर्चाएं हो रही है। आपको बता दें कि इसके पूर्व में भी जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी गुलाम हैदर बब्बू ने अपनी किस्मत दांव पर लगाई थी लेकिन उन्हें कम वोटों से पराजय का सामना करना पड़ा था इस बार वार्ड नंबर 27 से जिला पंचायत पद के प्रत्याशी गुलाम हैदर (बब्बू) को कुछ क्षेत्र के लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है जिससे एक बार फिर श्री हैदर अपनी किस्मत दांव पर लगा दी है।