चौरसिया महासभा ने किया होली मिलन समारोह एंव विचार गोष्ठी
रत्नम चौरसिया संवाददाता तहसील पुरवा पुरवा-उन्नाव:पब्लिक की लहर – चौरसिया महासभा के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवं विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष उन्नाव समेत विभिन्न जनपदों के पदाधिकारियों व प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए बल दिया गया।
रविवार को जनपद बलरामपुर के सिटी पैलेस निकट रामलीला मैदान में चौरसिया महासभा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया ने कहा कि समाज के लोगों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हुए राजनैतिक व सामाजिक एकजुटता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्षा महिला मंच सरिता चौरसिया ने महिलाओं से आगे आने का आवाहन किया। जिलाध्यक्ष उन्नाव चौरसिया शिवम चौऋषि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक व राजनैतिक सफलता पाने के लिए अपनी विचारधारा में एकरूपता लानी होगी। इसके लिए समय-समय पर सामाजिक परिचर्चा व विचार गोष्ठियों का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्व० शिवदयाल चौरसिया ने जो सपना देखा था उसे साकार करने के लिए हम सभी को समाजहित में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र चौरसिया, जिलाध्यक्ष देवरिया दिनेश चौरसिया, दीपकदीप चौरसिया, आशु जायसवाल चौरसिया समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी चौरसिया आर्य ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ बलराम चौरसिया ने किया। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही गुलाल का टीका लगाकर फूलों की की होली खेली गई। जिलाध्यक्ष दीपनारायण चौरसिया व जिला प्रभारी हरी चौरसिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा सुनील पाल, हरीलाल चौरसिया, जगन्नाथ जायसवाल, रमेश चौरसिया, राहुल चौरसिया, अभिषेक चौरसिया समेत सैकड़ों की संख्या में संगठन के पदाधिकारी व स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।