चौक पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार
संवाददाता इरफान कुरैशी (PLNEWS)
राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र में थाना चौक POLICE ने 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की । दिनांक 8/4/23 को अभियुक्त 1 रवि रस्तोगी पुत्र नरेश रस्तोगी नि0 365/295 हर्षपुरम थाना सहादतगंज लखनऊ उम्र 32 वर्ष 2 नवीन कुमार पुत्र कैलाश कुमार नि0 360/218 मतादीन रोड़ सहादतगऺज लखनऊ उम्र 40 वर्ष को जिसके कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल UP 32HR3578 बरामद किया।स0.79/23 धारा.379/411, पंजीकृत किया। इसी क्रम में, (पश्चिम) डीसीपी राहुल राज,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना चौक थाना प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।