चौकी सिकंद्राबाद क्षेत्र मे हो रहा है धडल्ले से बालू व मिट्टी खनन।
चौकी सिकंद्राबाद क्षेत्र मे हो रहा है धडल्ले से बालू व मिट्टी खनन।
गोला खीरी। थाना नीमगांव की चौकी सिकंद्राबाद क्षेत्र में खुले आम धड़ल्ले से चल रहा है मिट्टी खनन का कार्य। कस्बे की पुलिस चौकी के सामने से होकर गुजर रही बालू भरी टैक्टर ट्राली। सब कुछ देखने व जानने के बाद भी मौन है पुलिस प्रसाशन। खनन माफियाओं के हौसले बुलंद।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी प्रकार के मिट्टी व बालू के खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, बिना रॉयल्टी के कोई भी खनन नहीं किया जाएगा यदि किया भी जाता है, तो उसका खनन मानक के अनुसार ही किया जाता है, लेकिन क्षेत्र में चंद पैसों के लालच में आकर पुलिस प्रशासन व खनन अधिकारी मिलकर मिट्टी खनन माफिया को बढ़ावा देते हैं, जिससे कि क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर है, चौकी सिकंदराबाद के आसपास गांव रायपुर, घुन्सी सेहरूआ, पिपरा,सहित आधा दर्जन गांवो मे जोर दार खनन चालू है।
वही खनन माफिया खनन स्थल को बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील कर देते हैं जिसमें बरसात के मौसम में पानी भर जाने से अनहोनी घटना बनी रहती है वही चौकी इंचार्ज सिकंदरा वाद मनवीर सिंह ने पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर बताया कि किसी भी मिट्टी के खनन की अनुमानित चौकी के द्वारा नहीं दी गई है, ऐसा मामला प्रकाश में आया है, यदि खनन होता है तो खनन माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।