उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर
चोरों ने दी स्थानीय प्रशासन को चुनौती एक साथ तोड़े चार दुकानों के ताले नगदी समेत लाखों के सामान पर किया हाथ साफ*
बल्दीराय सुलतानपुर थाना क्षेत्र के पारा बाजार मैं हुई एक साथ चार दुकानों में ताबड़तोड़ चोरियों से हड़कंप मच गया। पारा बाजार चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित *अल हबीब टेलीकॉम सेंटर,किराना स्टोर,सत्यम मोबाइल सेंटर व मीरा फैशन एंड बेकरी* नामक दुकान से शटर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना को अंजाम देते वक्त चोरों की तस्वीरें सत्यम मोबाइल सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की इस घटना की सूचना मिलते ही बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तो वहीं सत्यम मोबाइल सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिससे चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को अत्याधिक मदद मिलेगी। एक साथ चार दुकानों में ताबड़तोड़ चोरियां होने से पारा बाजार के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि देश में वैशिक महामारी के चलते हैं हम व्यापारियों का रोजगार ठप हो गया था। हम लोग इस महामारी से उभरे ही नहीं थे कि चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर हमारी कमर तोड़ दी। वहीं इस घटना से आहत व्यापारियों ने बताया पारा चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर कई घंटे तक चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बल्दीराय पुलिस का कहना है कि पारा चौराहे की घटना चिंताजनक है पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और बहुत जल्द शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।