उत्तर प्रदेश
चकरोड अभियान का मौके पर जाकर किया निरीक्षण।
अलीगढ़ -विशाल सक्सेना (स्वतंत्र पत्रकार) डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम अतरौली पंकज कुमार ने तहसीलदार अतरौली के साथ विभिन्न गांवों में चल रहे चकरोड अभियान का निरीक्षण किया।जिसमे उन्होंने बताया कि तहसील अतरौली के ग्राम सूरतगढ़ में तालाब की पैमाइश व सीमांकन कराकर मनरेगा के अंतर्गत मिट्टी का कार्य प्रारंभ कराया गया।इसके साथ ही ग्राम रसेनी में चकरोड की पैमाइश एवं सीमांकन कराकर मिट्टी का कार्य प्रारंभ कराया गया। एक चकरोड पर विवाद था उसकी आज पुनः पैमाइश कराई और उस विवाद का समाधान करा कर उस पर मिट्टी का कार्य प्रारंभ कराया गया।