‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सुनार की लूट का सीन भूल जाओगे अगर यूपी में हुई लूट का यह वीडियो देख लिया
अलीगढ़. यूपी की योगी सरकार लगातार दावे करती है कि प्रदेश में पहले की अपेक्षा अपराध कम हुआ है, अपराधी अब किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचते हैं। सरकार का तो ये भी दावा है कि अपराधी अब प्रदेश छोड़ रहे हैं, लेकिन हकीकत पूरी तरह से भिन्न दिखाई देती है। प्रदेश से लगातार ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जिन्हें देखकर लगता ही नहीं कि अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ है। ताजा मामला सामने आया है अलीगढ़ से, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक दुकान को लूट लिया।
घटना की सीसीटीवी वीडियो देकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि अलीगढ़ में अपराधी कितने बेखौफ हैं और कहीं भी आसानी से हथियार लेकर पहुंच सकते है। जिस वक्त दुकान में लूट को अंजाम दिया गया, उस समय कुछ कस्टमर्स पहले से वहां आभूषण देख रहे थे, तभी मास्क लगाए दिन बदमाश बेखौफ होकर दुकान में घुसे और तमंचे लहराते हुए कुछ ही मिनटों में दुकान लूट ली।
देखिए वीडियो
#WATCH Three armed men wearing masks robbed a jewellery store in Aligarh, earlier today. pic.twitter.com/eN9NIGv84l
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2020
क्या बोले एसएसपी
अलीगढ़ के एसएसपी ने बताया कि तीन लड़के बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने लूट को अंजाम दिया। स्टोर के मालिक के अनुसार,बदमाश करीब 40 हजार रुपये की ज्वैलरी को लूट ले गए। उन्होंने कहा कि लूट के इस मामले में केस रजिस्टर कर लिया गया है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।