उत्तर प्रदेश
गांव में नहीं है शिक्षा की उचित व्यवस्था दुर्गेश कुमार शर्मा
अलीगढ़ विशाल सक्सेना स्वतंत्र पत्रकार ग्राम खराई प्रधान प्रत्याशी दुर्गेश कुमार शर्मा से आज हमारी खााााास बातचीत हुई जिसमें उन्होंने बताया हमारे गांव में शिक्षा का स्तर बेहद गिरााा हुआ है स्वास्थ्य व्यवस्था है बेहद खराब हैं मैंनेे समाज के लिए हमेेेशा कार्य किया है आगेे भी करता रहूंगा 15 साल बाद यहां जर्नल जीत हुई है हमें लगता है कि अब गांव की जनता को जागरूक होकर मुझेे चुनना चाहिए कुछ लोग वादे करते हैं बातें करते हैं लेकिन काम नहीं करते मैं अपनी गांव की जनता को इस बात का भरोसा दिलाना चाहता हूं अब गांव में काम होगा विद्यालयों की स्थिति सुधारी जाएगी समाज में एक सकारात्मक विचार को प्रसारित किया जाएगा जिससे गांव का युवा वर्ग अपने आप को आगेे बढ़ा सके मैं अपने लोगों से इतना ही कहना चाहताा हूं आप सभी लोग एकजुट होकर गांव के विकास में अपना अपना योगदान दें धन्यवाद