गहमागहमी के बीच पुरवा और असोहा में हुआ ब्लॉक प्रमुख नामांकन

मदन चौरसिया जिला संवाददाता
पुरवा-उन्नाव 8जुलाई। (पब्लिक की लहर समाचार)ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान गहमागहमी के बीच पुरवा व असोहा में सपा व भाजपा दोनों प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल हुए।
पूरे दिन भाजपा व सपा के मध्य सांप -छछूंदर का खेल चलता रहा और सत्ता पक्ष ने पूरा प्रयास किया कि विपक्षी नामांकन न करा सकें।
प्राप्त विवरण के अनुसार ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवारों में सपा के बीतेद्र प्रताप सिंह व भाजपा के आनंद गुप्ता ने अपना अपना नामांकन कराया। सुबह से ही चुनाव बिगुल की सरगर्मियां तेज रहीं। भाजपा के समर्थक इस जुगाड़ में रहे कि विपक्षी नामांकन न करा सकें। किंतु ब्लाक परिसर असोहा में भाजपा की अपेक्षा सपा का दमखम देखकर सत्ता पक्ष दुबक गया। यहां पहले से ही सपा के एमएलसी सुनील सिंह साजन व पूर्व विधायक उदयराज यादव, सुनील रावत, हरिकेश यादव, आसिफ, राज कुमार रावत, समेत कई दिग्गज नेता व कार्यकर्ताओं का जमघट मौजूद रहा और भाजपाइयों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए बीतेंद्र प्रताप सिंह ने अपना नामांकन कराया। इसके बाद सपा के सभी दिग्गज पुरवा विकास खण्ड पहुंचे और वहां भी भाजपाइयों की चलने न दी। जबकि सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा सपा के प्रत्याशी को रोकने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन इसके बावजूद सपा समर्थित प्रत्याशी रामदेवी सोनकर ने अपना नामांकन कराया। रामदेवी के सहयोगी राकेश लोधी ने आरोप लगाया कि उनके हलफनामे को सतीश चौधरी उनके पुत्र दीपांशु चौधरी की शह पर कुछ शरारती तत्व लेकर भागे और फाड़कर फेंक दिया तथा उन्हें मारा। यह सब पुलिस बल की उपस्थिति में हुआ। इससे पहले भाजपा के सतीश चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया और उनकी पत्नी ललिता देवी ने भी अपना नामांकन कराया। वहीं हिलौली और बिछिया में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नामांकन कराने में असफल रहे। हिलौली विकास खण्ड से उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र दिलीप दीक्षित एवं सदर विधायक पंकज गुप्ता के भाई नीरज गुप्ता का बिछिया विकास खण्ड से निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनना तय हो गया है। जबकि बिछिया से राम प्रसाद यादव व हिलौली से नगीना सिंह ने सत्ता पक्ष पर गुण्डई करने का आरोप लगाया है। क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह भी पुरवा में उपस्थित रहे। इस दौरान तहसील व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। अब आगामी दस जुलाई को मतदान महत्वपूर्ण होगा।