खाने खर्चे को लेकर हुए परिवारिक विवाद में हुए सुलह समझौते
लखीमपुर खीरी ।(पब्लिक की लहर)। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना एवं काउंसलरो द्वारा लड़ते झगड़ते आए पत्नी पत्नी मे सुलह समझौता करा कर विदाई कराने का सराहनीय कार्य किया गया है !
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देशन में आज रविवार को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शकुंलता उपाध्याय द्वारा थाने पर प्राप्त घरेलू हिंसा, साझी गृहस्थी मे निवास को लेकर,खाने कपड़े की ससुराल पक्ष द्वारा दी जा रही दिक्कतों को लेकर विवाद,मारपीट के मामलो मे सुलह समझौता कराने के लिए परामर्शदाताओं सहयोग से विघटन के कगार पर पहुंचे परिवारों सुलह समझौते कराने का सराहनीय कार्य किया गया है , प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया 15 मामले आज प्रस्तुत हुए जिसमें 09 मामले ऐसे मामले थे जिसमें खाने खर्चे को लेकर फरिवारिक कलह के कारण विवाद उत्पन हुआ था, उनमें कई ऐसे मामले थे जिनमे महिलाओं और उनके परिवार की लोगो ने महिला थाना पर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपेक्षा की थी कि उनके पति व ससुराल के लोगो को बुलाकर समझा दिया जाऐ और उनका वैवाहिक जीवन सुखमय हो जाऐ, ऐसी स्थिति को देखते हुए महिला थानाध्यक्ष शकुंलता उपाध्याय द्वारा काउंसलर श्रीमती किरन अग्रवाल, श्रीमती नीति गुप्त, कय्यूम अली ज़रवानी, सुश्री कुसुम गुप्ता के सहयोग से परिवारो मे सुलह समझौते कराने के लिए आज प्रात: 10:00 बजे से महिला थाना परिसर में एक बैठक की थी सुबह से अथक प्रयास करके 09 जोड़ों में सुलह कराकर आशीर्वाद देकर विदा किया गया जिस से उनका वैवाहिक जीवन पुन: सुखपूर्वक व्यतीत हो , शेष मामलों मे सुलह न होने कारण अगले रविवार को पुनः सुलह के लिए बुलाया गया है। सुलह समझौता कराने व पक्षकारो को समय पर बुलाने के लिए उपनिरीक्षक जगदीश व महिला हेल्प डेस्क की महिला आरक्षी शशी प्रभा, सुमन लता , व रेनू सिंह का भी काफी सहयोग रहा है !