उत्तर प्रदेश
कोबिट से बचाओ हेतु राना प्रताप पीजी कॉलेज ने फैलाई जागरूकता
सुलतानपुर कादीपुर बताते चलें कि कोविड 19 से बचाव और टीकाकरण के लिए राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाई ।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह ने बताया कि राज्यपाल और कुलपति ने आनलाइन संवाद में सभी महाविद्यालयों को अपने आस पास के ग्रामीण इलाकों में जाकर कोरोना से बचाव और टीकाकरण हेतु जागरुकता फैलाने को कहा था । सोमवार को महाविद्यालय के प्राध्यापकों की एक टीम डा.संतोष सिंह के नेतृत्व में हथियानाला निषाद बस्ती व लोलेपुर गांव गई । जागरूकता टीम में भूगोल विभागाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव , उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. महमूद आलम खां ,आलोक कुमार , ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, डॉ.शशांक शेखर सिंह , बृजेश कुमार सिंह , डॉ.हीरालाल यादव , डॉ संतोष कुमार सिंह अंश व सरस प्रकाश शामिल रहे ।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने घर घर सम्पर्क करके लोगों को कोविड 19 से बचाव के उपाय बताए और टीकाकरण हेतु जागरुक किया ।