उत्तर प्रदेश
किसान चक्का जामः दिल्ली के आठ मेट्रो स्टेशन बंद
नई दिल्ली, 06 फरवरी
गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली थी, जिससे सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर सहित सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के 8 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। इनमें मंडी हाउस, आईटीओ, दिल्ली गेट, लाल किला, जनपथ, जामा मस्जिद, विश्वविद्यालय और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इन मेट्रो स्टेशन से यात्री ना तो अंदर आ सकेंगे और ना ही बाहर जा सकेंगे।