काकोरी पुलिस ने दहेज हत्या का वांछित एक शातिर अभियुक्त किया गिरफ्तार
संवाददाता इरफान कुरैशी। राजधानी ल बसखनऊ पुलिस कमिश्नर डी-के ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना काकोरी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना काकोरी के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना काकोरी पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। दिनांक 28,3,2022, को थाना काकोरी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा संख्या,150/2022/धारा,498ए/304बी, भादवि व डीपी एक्ट से अभियुक्त संदीप पुत्र मुन्नालाल निवासी मलहा थाना काकोरी लखनऊ उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में(दक्षिणी) क्षेत्र में ,डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार , द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। जिस क्रम में आज थाना काकोरी प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह की नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर के साथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।