उत्तर प्रदेश
करंजाकला विकास खंड कार्यालय पर लगा घंटो जाम।
जौनपुर जिले के कारंजा कला विकासखंड मेन रोड पर होने की वजह से प्रधानी गतिविधि चलने के कारण घंटों रोड जाम रहा पुलिस को कड़ी मशक्कत जाम को खुलवाने के लिए करनी पड़ी घंटों अथक परिश्रम के बाद पुलिस ने किसी तरह से रोड पर आवागमन बहाल हुआ
जाम लगने की वजह से कुत्तुपर चौराहे से विकास खंड कार्यालय थे पूर्वांचल विश्वविद्यालय तक जाम की स्थिति बन गई थी जाम होने का कारण विकास खंड कार्यालय के बाहर बेतरतीब ढंग से मोटरसाइकिल व कार की पार्किंग के वजह से जाम लगता है यदि पहले से पुलिस प्रशासन ध्यान दे तो इस जाम से बचा जा सकता है