उत्तर प्रदेश
कच्ची शराब मे प्रयुक्त दो अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल।
गोला खीरी। कोतवाली गोला की चौकी अलीगज मे चौकी ईन्चार्ज अवधेश यादव व आरक्षी आशीष वर्मा,दुर्गेश सिह ने अभियुक्त बबलू पुत्र परवन निवासी ग्राम भैसोरी थाना गोला खीरी के घर दविश देकर उनके कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए इसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 166/ 21 धारा 60(2)आबकारी अधिनियम तथा अभियुक्त आसाराम पुत्र शधारी निवासी ग्राम भैसोरी थाना गोला खीरी के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब खान व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए इसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 167/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय सदर खीरी रवाना किया गया।