उत्तर प्रदेशउन्नाव
एडवोकेट उपमा श्रीवास्तव बनी मिशन शक्ति में वरिष्ठ पदाधिकारी
गुरुवार को उन्नाव पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने पुरवा क्षेत्राधिकारी को महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत महिलाओं को जागरूक करने को कहा जिस पर क्षेत्राधिकारी ने पुरवा कोतवाली परिसर में नगर की महिलाओं को जागरूक करने के लिए कोतवाली परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पुरवा उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया, पुरवा क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र प्रलयंकर, पुरवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी एवं महिला आरक्षी सुमन यादव ने समाज में महिलाओं के साथ आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर जागरूक किया तथा टोल फ्री दूरभाष का उपयोग करने का तरीका बताया और अपने आप को अपराधियों से बचने के तरीके बताएं। इसी दौरान पुरवा क्षेत्राधिकारी ने एडवोकेट उपमा श्रीवास्तव को वरिष्ठ पदाधिकारी चयनित किया।