उद्यमी मुख्यमंत्री अप्रेन्टिस योजना के क्रियान्वयन में ले रूचि: डीएम
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला शिक्षुता समिति की बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में की। बैठक में उद्योगों के ओर से मेसर्स फ्राटियर स्प्रिंग, मेसर्स प्राची लेदर, मेसर्स एच0एल0एग्रो के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री अप्रेन्टिस योजना के अनुपालन हेतु निर्देशित किया है तथा जिन उद्योगों द्वारा मुख्यमंत्री अप्रेन्टिस योजना के क्रियान्वयन में रूचि नहीं ली जा रही है, उन पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर ज्योति किरन टोप्पो को आदेशित किया है। इस मौके पर संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु) कानपुर मण्डल कानपुर राहुल देव, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रसूलाबाद संजीव कुमार, जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह, उपश्रमायुक्त, अवधेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।