उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर
आर्य समाज के आचार्य सूरापुर शाहगंज रोड पर कराए हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन
कादीपुर सुलतानपुर कादीपुर तहसील के सूरापुर बाज़ार में शाहगंज रोड पर दिन शनिवार को आर्य समाज के आचार्य द्वारा हवन पूजन कार्य क्रम का आयोजन किया गया जौनपुर शाहगंज से आए आर्य समाज के प्रचारक सुभाष जी ने कहा कि
यज्ञ,हवन पूजन से वातावरण शुद्ध होने के साथ-साथ परिवार को भी दैहिक दैविक भौतिक सुख मिलता है।
यह बातें शनिवार को सुबह सूरापुर में शाहगंज रोड पर आयोजित हवन पूजन करवा रहे जौनपुर शाहगंज के आर्य समाज प्रचारक सुभाष जी ने कही।
आजमगढ़ फूलपुर से आए आर्य समाज प्रचारक राजेंद्र प्रसाद आर्य ने कहा कि वेदों की जानकारी हर परिवार को होनी चाहिए। वेदों से हमें संस्कार, संस्कृति सहित सनातन धर्म की जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि हमें महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जीवन का अनुकरण व अनुसरण करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर अरुण बरनवाल, ओमप्रकाश, सुधीर, शीलेश, रामप्रकाश,रामसुख, कमलेश,निशी,मधू,मीनू, काजल, राधिका, वन्दना बरनवाल आदि उपस्थित रहीं।