उत्तर प्रदेश
आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने की छापेमारी
कली नगर । पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर उप जिला अधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक दीपेन्द्र त्रिपाठी मय आबकारी टीम व दरोगा गुरुदेव सिंह,दरोगा रहीश खाँ ,दरोगा अजयवीर सिंह थाना माधौटांडा मय पुलिस फोर्स के आगामी पंचायत चुनाव के मध्य नजर अवैध शराब की तलाश में मामूर थे मुखबिर की सूचना पर हरिशंकर पुत्र तोताराम निवासी कस्बा कलीनगर थाना माधौटांडा ,लखविन्दर उर्फ सहाब सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह निवासी ग्राम गजरौला खुर्द थाना गजरौला जिला पीलीभीत, कुलदीप सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी रायपुर खुर्द थाना माधोटाडां जिला पीलीभीत को अवैध शराब खाम का निष्कर्षण करते हुए अवैध शराब बनाने के उपकरणो सहित गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 140 लीटर शराब खाम बरामद हुई है। एवं लगभग 700 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 123/21 लगायत 124/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया