उत्तर प्रदेशलखनऊ
आईएसओ से सम्मानित होने वाला एनईआर लखनऊ पहला मण्डल बना
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ जं0, गोरखपुर जं0 गोण्डा जं0, मनकापुर जं0, बस्ती, खलीलाबाद एवं बादशाहनगर स्टेशनों को आईएसओ 14001: 2015 (एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम) प्रमाणपत्र एवं साथ में सीटीओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के लिए एक गौरवपूर्ण बात है क्योंकि इस उपलब्धि से ग्रीन ट्रिब्यूनल आॅफ इंडिया (एनजीटी) द्वारा जारी निर्देश 141/2014 का अनुपालन सुनिश्चित हो पाया है। इससे मंडल के स्टेशनों के हरित संचालन को प्रमाणिकता मिली है।
इस उपलब्धि के प्राप्त होने पर डीआरएम डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि ग्रीन ट्रिब्यूनल आॅफ इंडिया (एनजीटी) द्वारा आईएसओ 14001: 2015 एवं (एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम) सार्टिफिकेट से सम्मानित होने वाला लखनऊ मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे का प्रथम मण्डल है। आईएसओ 14001: 2015 एवं सीटीओ प्रमाण पत्र जारी होने से मण्डल के स्टेशनो को ईको स्मार्ट स्टेशन बनाने में यह महत्वपूर्ण कदम है। इस सर्टिफिकेट के प्राप्त होने से लखनऊ मण्डल के पर्यावरण प्रदर्शन रेटिंग में सुधार हुआ है।
इस उपलब्धि के प्राप्त होने पर डीआरएम डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि ग्रीन ट्रिब्यूनल आॅफ इंडिया (एनजीटी) द्वारा आईएसओ 14001: 2015 एवं (एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम) सार्टिफिकेट से सम्मानित होने वाला लखनऊ मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे का प्रथम मण्डल है। आईएसओ 14001: 2015 एवं सीटीओ प्रमाण पत्र जारी होने से मण्डल के स्टेशनो को ईको स्मार्ट स्टेशन बनाने में यह महत्वपूर्ण कदम है। इस सर्टिफिकेट के प्राप्त होने से लखनऊ मण्डल के पर्यावरण प्रदर्शन रेटिंग में सुधार हुआ है।