अब कोविड-19 टेस्ट में नहीं होगी परेशानी
कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए अब किसी को परेशानी नहीं होगी। घर पर ही कोविड टेस्ट कराने के लिए जिला प्रशासन 11 कोविड टेस्टिंग वैन चलाने जा रहा है। इन 11 टेस्टिंग वैनों में 7 प्राइवेट और 4 सरकारी वैन शामिल हैं। यह जानकारी बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी। जिलाधिकारी सरकारी और प्राइवेट लैब पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में शामिल लाइफ केयर, पालीवाल, अमा डाइग्नोस्टिक, समभावी डाइग्नोस्टिक, आरएमएल, चरक व चंदन डाइग्नोस्टिक ने एक-एक वैन शुक्रवार से चलाने के लिए कहा है। शुक्रवार से शहर में 7 प्राइवेट और 4 सरकारी टेस्टिंग वैन शुरु हो जायेंगी। जो घर-घर जाकर लोगों के सैम्पल लेंगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सूचना मिली है अभी भी कुछ लैब के द्वारा सैम्पल लेते समय रोगी से उनका सही मोबाईल नम्बर और पूरा पता नही लिया जा रहा है। जिसके कारण रोगियों को ट्रेस करने में समस्या हो रही है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी लैब अपने यहां आने वाले रोगियों से उनका सही मोबाइल नम्बर और पूरा पता फीड करे। साथ ही रिपीट सैम्पलिंग की संख्या को ट्रेस किया जाए। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग अलग-अलग मोबाईल नम्बर दे कर बार-बार टेस्ट कराते हैं। जिसके कारण अनावश्यक रूप से कोविड रोगियों की संख्या पोर्टल पर बढ़ जाती है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी लैब नेगेटिव और पॉजिटिव टेस्ट रिजल्ट सेम डे पोर्टल पर अपडेट कराना करायें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्धारित दरो से अधिक टेस्टिंग फीस लेने पर एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी