उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर
अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाने माहिर उप जिलाधिकारी कादीपुर
सुल्तानपुर जिले में भले ही क्यों न सांसद मेनका संजय गांधी डी.एम की कुर्सी रविस गुप्ता ने सम्भाल रक्खी हो लेकीन एस.डी.एम. कादीपुर महेन्द्र कुमार सिंह के आगे कोई आदेश काम नहीं करता।
एस.डी.एम.महेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि तुम चाहे जितने जोर लगा लो चाहे जिसके चाहे जितने आदेश करा लो पर हम हम हैं। जी हां मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली कादीपुर अन्तरगत (सूरापुर) तवक्कलपुर नगरा में पत्रकार अखिलेश जायसवाल के आबादी तथा खतौनी की जमीन पर कुछ दबंग गुंडा व भूमाफिया किस्म के लोग SDM कादीपुर व राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से पहले परिवार रजिस्टर से पन्ने फाड़वाये फिर जमीन के कागजात से नाम मिटवाये तथा फर्जी नक्शा बनवाकर जमीन पर दबंगई व गुंडई से कब्जा करवाने पर जुट गये।
जब इसकी शिकायत पत्रकार ने SDM कादीपुर से की तो उन्होंने कहा हो रहा निर्माण तवक्कलपुर नगरा नहीं भवानीपुर में है मैं नहीं रूकवा सकता पत्रकार अखिलेश ने बताया सर मेरी जमीन तवक्कलपुर नगरा में है मेरी जमीन को कुछ लोग भवानीपुर तो कुछ लोग शेषपुर गांव की जमीन के नाम पर कब्जा कर रहे हैं जिसकी पैमाईस कर निराकरण करने की बात कही तो सांत्वना देते हुए उपजिलाधिकारी कादीपुर ने कहा जल्द ही पैमाईस कर निरीकरण कर दिया जायेगा परन्तु पैमाईस के नाम पर सिर्फ टाईम पास कर बहाने बनाते रहे कभी समय न होना तो कभी करोना जैसी विमारियों के बावजूद वहीं दबंग भूमाफियाओं के कहने पर उल्टी सीधी पैमाईस कर पत्रकार की जमीन पर कब्जा करवा रहे हैं।
परन्तु पत्रकार के कहने पर पत्रकार की जमीन की पैमाईस करने के लिये SDM कादीपुर महेन्द्र सिंह को 10 माह तक समय न मिल सका जिसकी सिकायत पत्रकार अखिलेश जायसवाल ने सांसद मेनका संजय गांधी व पूर्व में डी.एम.सी इन्दूमती व रविश गुप्ता से की कई बार अपनी जमीन की पैमाईस के लिये लिखित पत्र दिया है जिसको संग्यान में लेते हुए जिलाधिकारी रविश गुप्ता व सांसद मेनका गांधी ने तत्काल पैमाईस कर निराकरण करने की बात कही है परन्तु एस.डी.यम.कादीपुर के आगे किसी की नहीं चल रही वे अपनी ही मनमानी कराने की जिद पर अड़े हैं तथा दूसरी तरफ आये दिन पत्रकार की जमीन पर कब्जा होता जा रहा है जिसकी सिकायत CRO सुल्तानपुर से की गई जिन्होंने 24/08/2020 तत्काल स्थगन आदेश के साथ पैमाईस कर निराकरण करने की बात कही परन्तु SDM के कान में जूं तक नहीं रेंगा आये दिन अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करवाते जा रहे हैं।