आज सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चारबाग बस स्टेशन पर उपनगरीय, हैदरगढ़ डिपो व कर्मचारियों के लिए विनायक ग्रामोद्योग संस्थान लखनऊ व मेडिकल पार्टनर वागा हॉस्पिटल द्वारा दिनांक 8 फरवरी 2021 समय प्रातः 10.30 से साय 4 बजे तक आयोजित किया गया।
कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ सुरेश चंद्र रावत, अति विशिष्ट अतिथि सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक काशी प्रसाद, अति विशिष्ट अतिथि सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मनोज कुमार श्रीवास्तव अति विशिष्ट अतिथि ऋतु राज रस्तोगी सिविल डिफेन्स व सामाजिक कार्यकर्ता शिखा सिंह ने किया इस अवसर पर संविदा चालक, परिचालकों व चारबाग़ बस स्टेशन के कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण, शुगर, ब्लड प्रेशर हड्डियों की जांच के लिए बी .एम.डी टेस्ट व जनरल हेल्थ चेक अप किया गया व दवा वितरित की गई।
विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव व वागा हॉस्पिटल के पब्लिक रिलेशन एग्जेक्युटिव शरद मिश्रा ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर व मोमेंटो, नव वर्ष कैलेण्डर देकर सम्मानित किया। कैम्प में 200 से ज्यादा कर्मचारियों ने जांच करवाई। कैम्प में डॉक्टर नुजरतुल इस्लाम, डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर कविता , डॉक्टर आयुष, डॉक्टर नूपुर सिंह ने अपनी निःशुल्क चिकित्सकी सेवाएं दी।