सत्ता चीज ही ऐसी है हर कोई कुर्सी पाना चाहता है ?
ना टिकट का पता ना पार्टी का लेकिन दावेदारी सबकी ही मजबूत !!
प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (PLNEWS)
पीलीभीत न्यूज- सत्ता की मलाई हर कोई चाटना चाहता है अब जबकि निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आने की आहट सुनाई देने लगी है हर गली मोहल्ले चौराहो पर होटलो पर भाजपा पार्टी के टिकट को लेकर चर्चा होने लगी है तमाम लोग वीजेपी से टिकट की दावेदारी को लेकर अपने अपने बङे बङे फ्लैक्स लगवा दिए हैं पूरे शहर में तहसीलों में पोस्टर फ्लैक्स में कोई अपने को वीजेपी का आवेदक बता रहा है तो कोई कह रहा है पोस्टर के माध्यम से कि जन जन की यही पुकार अबकि बार फंला और पोस्टर पर मोदी योगी से लेकर वीजेपी का हर बङा मंत्री नेता और जिलाध्यक्ष का फोटो छापवा रखा है चाहे उनकी अनुमति ली हो या नही लेकिन इतना तो जनता जान गई है इतने सारे उम्मीदवारों को देख कर कि हो ना हो हर कोई हर तिगङम से सत्ता की कुर्सी पाना चाहता है सत्ता की मलाई चाटना चाहता है लेकिन किसी भी पोस्टर फ्लैक्स पर किसी भी उम्मीदवार ने यह नही छपवाया कि चुनाव जीतने के बाद वो पीलीभीत की नगर पालिका और शहर के लिए क्या करेगा। बस जनता को वेवकूफ बना कर किसी तरह सत्ता की कुर्सी मिल जाए ।