Flash Newsमध्य प्रदेशराजस्थानराज्य
राजस्थान में ट्रेलर और जीप की भिड़ंत हादसा से 8 लोगो की मौत होगयी।
राजस्थान के टोंक जिले के सदर थाना इलाके में देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर और जीप की भिड़ंत में मध्यप्रदेश के रहने वाले एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार जख्मी हुए। तीन साल की बच्ची सुरक्षित बच गई। घायलों को इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है। मृतकों में चार पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। यह परिवार खाटू श्यामजी के दर्शन करके लौट रहा था।
हादसा नेशनल हाईवे 52 पर पक्का बंधा इलाके में हुआ। इसमें सवारी गाड़ी पुलिया की दीवार से टकराकर बुरी तरह से पिचक गई। उसमें सवार लोग गाड़ी में ही फंस गए। हादसे में कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। जहां कुछ की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई।
जीप पुलिया और ट्रेलर के बीच फंसकर पिचक गई। पुलिस को इसे निकालने के लिए JCB मशीन बुलवानी पड़ी।
हादसे में जीप पिचक गई। इसमें शवों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
घटना की जानकारी मिलने पर SP, SDM, ASP और सदर थाना SHO मौके पर पहुंचे। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
मृतकों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। उनके आने पर ही पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।