ज्ञान-विज्ञान
UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 18 मई को होगी परीक्षा
UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (Uttar Pradesh Combined Entrance Test, UPCET ) परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफिशियल पोर्टल upcet.nta.nic.in पर आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। ऐसे में जो भी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल upcet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन पत्र को ध्यान से भरें, क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि UPCET 2021 की परीक्षाएं 18 मई को होंगी।