ज्ञान-विज्ञान

REET 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट नजदीक, फटाफट करें आवेदन

REET 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers, REET) भरने की आखिरी तारीख नजदीक है। दरअसल 20 फरवरी के बाद परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म हो जाएंगी। वहीं परीक्षा का शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी है। इसलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे फटाफट आवेदन कर दें, क्योंकि इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें कि परीक्षा का आयोजन कराने वाले राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (RBSE) ने हाल ही में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट को आगे बढ़ाया था। इसके बाद इस परीक्षा के लिए 8 फरवरी, 2021 तक ही आवेदन कर सकते थे। बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बीएड और डीएलएड परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार 200 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करके 9 फरवरी से 19 फरवरी, 2021 तक लेवल 1 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2021 तक खुल जाएगी। उम्मीदवार इसके बाद आवेदन पत्र में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। वहीं कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए लेवल 1 की परीक्षा दोपहर 2:30 अपराह्न से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए स्तर 2 की परीक्षा इसी दिन सुबह 10 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। REET परीक्षा 2021 के पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे। वहीं प्रत्येक में एक अंक का वेटेज होगा। REET 2021 के लिए अभ्यर्थियों को कुल 2.5 घंटे निर्धारित किया जाएगा। गौरतलब है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज्य में इस परीक्षा के माध्यम से लगभग 31,000 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button