अन्य
*स्नान हो या हो कोई पर्व,गोमती मित्रों पर सभी करते हैं गर्व*
संवाददाता मो इमरान खान
सुल्तानपुर गोमती मित्र मंडल परिवार स्वच्छता जागरूकता को लेकर के तो सतत प्रयत्नशील रहता ही है साथ ही सीता कुंड धाम पर आयोजित होने वाले किसी भी पर्व या स्नान के मौके पर भी अपनी जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं रहता,जिसका नगर वासियों को गर्व है,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी कहते हैं कि बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों के सुविधाजनक स्नान के लिए पूरी व्यवस्था साथ ही नि:शुल्क चाय वितरण,जाड़े में अलाव की व्यवस्था परिवार बराबर करता रहता है,मौनी अमावस्या के स्नान पर बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रातः ०५:०० बजे से ही गोमती मित्रों ने चाय का वितरण शुरू कर दिया था जो खबर लिखे जाने तक जारी रहा,,महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए अस्थाई कक्ष निर्माण की भी व्यवस्था की गई थी,प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन,संरक्षक रतन कसौंधन,संत कुमार प्रधान,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,राजेंद्र शर्मा,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,सुनील कसौंधन,सोनी कसौंधन,रामेंद्र सिंह राणा,दाऊजी,सोनू सिंह अजय वर्मा,आशीष निषाद,दिव्यांश,प्रांजल,अर्जुन, वासु आदि के साथ धरसौली परिवार भी लगातार वितरण में सहयोग करते दिखे साथ ही श्रद्धालुओं की मदद के लिए भी तत्पर रहे।।