सरजू देवी माता प्रसाद इंटर कॉलेज में वितरित हुए प्रगति कार्ड व संपन्न हुई अभिभावक- शिक्षक बैठक
रिपोर्ट–शशि कान्त शुक्ल
असोहा उन्नाव सरजू देवी माता प्रसाद इंटर कालेज बैगांव असोहा उन्नाव में कक्षा 6,7,8,9,11 के प्रगति कार्ड वितरित किए गए और अभिवावक शिक्षक बैठक संपन्न हुई , जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम , प्रबंधक शिव प्रसाद , डा. रामशंकर भारती ने अभिवावकों से लिए सुझाव व सहयोग की आकांक्षा व्यक्त की ,इस पर अभिवावको ने बताया की हम सब विद्यालय के अनुशासन व विद्यालय की प्रगति से बहुत प्रभावित है विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है ,यहां का अध्यापक वर्ग बहुत शिष्ट व योग्य हैं जो की हम सबके लिए गौरव की बात है। हम सब अपने अपने पाल्य को व उसके साथियों को संस्कार व उच्चतम शिक्षा के लिए आपकी संस्था में भेजने को कटिबद्ध है।इस अवसर पर सभी कक्षाध्यापको ने अपनी अपनी कक्षा के प्रगति कार्ड वितरित किए। जिसमे कक्षा–6 कुलदीप मोहन त्रिवेदी ,कक्षा–7 सुरेश सिंह ,कक्षा–8 अर्पित कुमार शर्मा कक्षा–9अ – कृष्ण गोपाल द्विवेदी कक्षा–9ब– अवधेश कुमार शुक्ल कक्षा –11– प्रदीप चंद्र के प्रमुख थे।
सभी अभिवावक बेहद उत्साहित दिखे व विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर कु. तनुप्रिया अवस्थी , राकेश कुमार अवस्थी वरिष्ठ लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी , आशा विमल, भानुप्रताप शर्मा, पुत्तीलाल , राजकुमार उर्फ वकील, अनिल ,रामसहारे आदि उपस्थित रहे।