व्यापारियों की हुई बैठक,संगठन के चुनाव पर भी की गई चर्चा***
![](https://plnews.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210725-WA0126.jpg)
Khutar र(शाहजहांपुर)रविवार को नगर के पूरनपुर रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस में सूर्या हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रदीप शुक्ला की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें बहां मौजूद व्यापारियों ने अपने अपने विचार रखें।डॉ प्रदीप शुक्ला ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी व्यापारियों को एकजुट रहना चाहिए व्यापार मंडल के पदाधिकारी व्यापारियों के समस्याओं का ध्यान रखे और उनकी समस्याओं का निस्तारण भी कराएं।व्यापार मंडल तिकुनिया के कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने कहा आए दिन व्यापारियों की दुकानों पर अधिकारियों के छापे पड़ते रहते हैं और व्यापारियों को बेबजह प्रताड़ित किया जाता हैं।सभी व्यापारी संगठित हो और बेवजह अगर किसी अधिकारी के द्वारा किसी व्यापारी को प्रताड़ित किया जा रहा है तो उसकी शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों से की जाए ताकि व्यापारियों की समस्या का समाधान हो।कार्यक्रम में व्यापार मंडल तिकुनिया खुटार आने वाले चुनाव के बारे में भी चर्चा हुई।व्यापारियों ने कहा इससे पूर्व में रहे व्यापार मंडल के पदाधिकारी किसी भी व्यापारी की समस्या का समाधान कराने में आगे बढ़ते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं इस कारण इस बार संगठन के पदाधिकारी का बदलाव हो ताकि व्यापार मंडल के पदाधिकारी व्यापारियों की सुरक्षा कर सके हैं।इस अवसर पर डॉ प्रदीप शुक्ला, सुधीर गुप्ता,अमित शुक्ला, कमलेश मिश्रा, सोनू वर्मा,अनुज शुक्ला, राजू मिश्रा, मुन्ना सिंह, दिनेश दीक्षित,नन्हे सिंह,छोटेलाल मिश्रा, राशिद खां, अनुज शुक्ला, सुरेश कुमार होटल बाले,रामजी वाजपेयी,अमन वर्मा,मुकेश वर्मा,ऋषि गुप्ता,पंकज श्रीवास्तव,भुल्लन त्रिवेदी,अंकित पटेल,सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।