अन्य
भाजपा मण्डल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री ने रामपुर राजा में वितरण किया पब्लिक में मास्क व पार्टी का पत्रक
परिवार सम्पर्क कार्यक्रम के तहत रामपुर राजा में वितरण हुआ मास्क व पत्रक
तमकुही मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री ने संयुक्त रूप से वितरण किये मास्क
अभय पाण्डेय
तमकुही राज विधानसभा में तमकुही मण्डल के रामपुर राजा में मण्डल अध्यक्ष विनोद सिंह व महामंत्री नीरज बन्धु पाण्डेय ने मोदी सरकार दो वर्ष के सफल प्रथम वर्ष के पूर्ण होने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देशवासियों के लिए लिखित पत्र सभी जनों को घर घर जाकर भेंट कर एवं मास्क व सैनिटाइज़र वितरित कर अभियान की शुरुआत किये।
कुशीनगर जनपद के तमकुही मण्डल अध्यक्ष विनोद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व तमकुही मण्डल के महामंत्री नीरज बन्धु पाण्डेय ने अपने गांव के लोगो से कहा कि
कोरोना हारेगा भारत जीतेगा ।