प्रभात फेरी निकाल कोविड के प्रति जागरूक किया गया
(अभय पाण्डेय) कुशीनगर
किसान पीजी कॉलेज सेवरही द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को बनराहा मोड़ स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के शैक्षिक सत्र को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक अखिलेश राय ने छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला।राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का प्रारंभ छात्र छात्राओ द्वारा सम्पूर्ण परिसर की सफाई के साथ हुआ। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता व कोविड वैक्सीन के लिए जागरूक करते हुए किया गया। इसके बाद झंडा फहराया गया तथा पुनः सभी स्वयं सेविकाओं ने जनजागरुक के लिए प्रभात फेरी निकाली।साथ ही बौद्धिक चर्चा,करियर चुनाव के लिए प्रशिक्षण,महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। लड़कियों को आत्म सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए भी जागरूक किया गया।सात दिवसीय शिविर में कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के स्नातक की छात्रा सिब्बू तिवारी और सिद्धि तिवारी के सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत सत्य रौनियर द्वारा गाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश श्रीवास्तव एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्रप्रभा मिश्रा ने किया।अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ योगेंद्र प्रताप सिंह ने सात दिवसीय शिविर की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।इस दौरान अंबुजेश शुक्ला,लिपिक अभिषेक राय,डा अजय कुमार सिंह,छात्र नेता शंकर दयाल जयसवाल,शेषनाथ,संटू तिवारी,प्रेमचंद्र आर्य,प्रीति मद्देशीय, शिखा गुप्ता,त्रिलोकी,रवि,अनूप सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।