पूर्वांचल व्यापार मंडल का हुआ गठन
*अभय पाण्डेय*
पूर्वांचल व्यापार मण्डल का हुआ गठन
समउर बाजार में रविवार को कस्बे के व्यापारियो ने बैठक कर पूर्वांचल व्यापार मंडल का गठन किया जिसमे मुकेश कुशवाहा को अध्यक्ष व प्रमोद शर्मा को महामंत्री चुना गया बैठक के दौरान पूर्वांचल व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी मौजूद रहे
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा की जिधर देखो व्यापारियो की उत्पीड़न की शिकायत प्रकाश में आ रही है इस पर रोक लगे इसके लिए व्यापारी समाज अब सजग हो रहा है अपना संगठन खड़ा कर उसका प्रतिकार करने की अब जरूरत बन चुकी है हम सभी व्यापारी एकजुट होकर साथ खड़े हो जायेगे तो उत्पीड़न कोई कतई नही कर पायेगा
पूर्वांचल व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी विजय पाण्डेय ने कहा की किसी व्यापारी को कोई समस्या आये तो संगठन के पदाधिकारियों तक अपनी समस्या जरूर बताए संगठन समस्या के निस्तारण की लड़ाई लड़ेगी प्रदेश महामंत्री अशोक मिश्रा ने कहा की पूर्वांचल व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में सक्रिय भूमिका निभा रहा है व्यापारियो के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न का प्रतिकार कर शासन प्रशासन को अवगत कराकर कार्रवाई के लिए आगे खड़ा है
इस दौरान संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी जीवन देव वर्मा जिला महामंत्री पप्पू सोनी भी मौजूद रहे
बैठक में पूर्वांचल व्यापार मंडल समउर बाजार कमेटी में आनन्द मद्देशिया को बरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष गोलू यादव,युगेश भारती,बबलू मद्देशिया,मनोज कुशवाहा मंत्री राजकुमार गुप्ता संयुक्त मंत्री जनार्धन प्रसाद,पिंटू मिश्रा सूचना मंत्री सोनू गुप्ता व कोषाध्यक्स राकेश जायसवाल को चुना गया बैठक के पूर्व सभी व्यापारियो को मास्क वितरित किया गया व कोरोना से वचाव के लिए जागरूक किया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रधान गोपाल प्रसाद गुप्त,सौदागर कुशवाहा,डॉ नंदकिशोर मिश्र,पत्रकार राजेश पाण्डेय,अधिवक्ता मनीर आलम,अरुण सिंह,सुभाष गुप्ता,रिंकू खरवार,विकास मिश्र,रामनरेश गुप्ता,श्रवण गौतम,अशोक भारती,राजू खरवार,जवाहर कुशवाहाशाहबाज अंसारी,डॉ नांकिशोर सिंह,लिटिल खरवार,फ़ैज़ आलम,शुभनायक गुप्ता,जितेंद्र मद्देशिया,राकेश मद्देशिया,मुन्ना जायसवाल,लालू ,लालबाबू, आदि व्यापारी मौजूद रहे