अन्य
पाताल अभियान चलाकर तमंचा व कारतूस बरामद कर आरोपियों को भेजा जेल
चुन्नन खाँ
पूरनपुर। अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने को लेकर एडीजी के आदेश पर पीलीभीत जनपद में चलाए गए पाताल अभियान चलाकर अवैध असला धारकों को खंगाला गया। इस अभियान के अंतर्गत 5 वर्षों में शास्त्रों का काम करने के अलावा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है। अभियान 48 घंटे तक चलाया जाएगा। इसकी अवधि 13 जून सुबह 10 से 15 जून सुबह 10 तक रहेगी। कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। इसमें पूरनपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह ने क्षेत्र के गांव गहलुइया निवासी मोहम्मद नबी के पास 315 बोर तमंचा व कारतूस और गांव के ही हाशिम के पास 315 बोर तमंचा और दो कारतूस सहित पकड़ा है। इसके अलावा कस्बा चौकी इंचार्ज निर्देश चौहान ने नगर के मोहल्ला रजागंज निवासी फारुख उर्फ मझले को 315 बोर तमंचा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। सेहरामऊ पुलिस ने भी दो लोगोको तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।