अन्यउत्तर प्रदेशज्ञान-विज्ञानपीलीभीतसुल्तानपुर
*पूर्व सैनिक नन्हे लाल साहू ने राम जन्मभूमि निर्माण के लिए दिया दान*
संवाददाता मो इमरान खान
*बल्दीराय सुलतानपुर* राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश के लोगों में तू जज्बा है इसमें देश की पूर्व सैनिक भी पीछे नहीं हैं भगवान राम के प्रति आस्था रखते हुए देश सेवा के बाद समाज सेवा में अग्रिम भूमिका निभा रहे पूर्व सैनिक नन्हे लाल साहू के अंदर आज भी राम मंदिर निर्माण को लेकर जो उत्साह दिखाई पड़ रहा है वह अपने में एक अनोखी मिसाल कायम करने वाला है। भूतपूर्व सैनिक श्री साहू जी राम मंदिर निर्माण हेतु 2100 की धन राशि दान करते हुए कहा है कि मंदिर निर्माण में दोनों धर्मों को लोगों को सहभागिता निभानी चाहिए निश्चित स्थल पर मंदिर मस्जिद का निर्माण हो रहा है इसमें सभी को आस्था रखते हुए सहयोग करना चाहिए।पूर्व सैनिक के जज्बे ने देश के लोगों को जो पैगाम दिया शायद यह अमन चैन की दुआओं से कम नहीं है भूतपूर्व सैनिक श्री साहू कहते हैं कि दान देने से किसी की घर में धन कम नहीं होता वह चाहे मंदिर बनाने का दान हो या मस्जिद बनाने का हम दोनों धर्मों में आस्था रखते हैं अगर मस्जिद निर्माण के लिए उन्हें दान देना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं रहेंगे।