अन्य
अनुप्रिया पटेल के बढ़ते जनाधार से सपा में बौखलाहट
अनुप्रिया पटेल के बढ़ते जनाधार से सपा में बौखलाहट- विनोद सिंह
(अभय पाण्डेय)
कुशीनगर, अनुप्रिया पटेल के बढ़ते जनाधार से सपा में बौखलाहट उत्पन्न हो गयी है।बहन अनुप्रिया पटेल पिछडो,दलितों,कमेरो की नेता है। समता मूलक समाज व न्याय की लड़ाई बहन जी हमेशा लड़ती रहती है।
उक्त बातें अपना दल एस के जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनोद सिंह पटेल ने कही।श्री पटेल ने कहा कि बहन अनुप्रिया पटेल ने जो विश्वास समाज मे पैदा किया है इससे सपा में बौखलाहट पैदा हुई है। जनता इसका जबाब आने वाले विधानसभा चुनाव में 2022 मे देगी।