खेल-खिलाड़ी
सौरव गांगुली बोले, रोहित और विराट अच्छे हैं लेकिन इस भारतीय बल्लेबाज ने मुझे दीवाना बना दिया
नई दिल्ली, भारतीय टीम ने पिछली दो सीरीज में बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया है। पहले ऑस्ट्रेलिया में और फिर भारत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने बिना सीनियर खिलाड़ी के भी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ खेली सीरीज में शानदार प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम की तारीफ की।
गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बहुत ही शानदार हैं लेकिन एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। विकेटकीपर रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार वापसी करते हुए भारत को अहम जीत दिला। आखिरी दो टेस्ट में पंत ने अपनी तूफानी पारी से मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता।