खेल-खिलाड़ी
विराट कोहली के डिप्रेशन वाले खुलासे के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली से कहा कि आपकी वाइफ इतनी प्यारी हैं तो आप डिप्रेशन में कैसे आ सकते हैं।
नई दिल्ली, । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि, साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर वो डिप्रेशन में थे। उस दौरे पर भारत ने और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी और ये सीरीज विराट के लिए काफी खराब बीता था। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 13.40 की औसत से सिर्फ 134 रन बनाए थे। विराट कोहली के डिप्रेशन वाले खुलासे के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने अपना रिएक्श देते हुए उनसे मजाकिया अंदाज में पूछा कि, आप इस स्थिति में कैसे आ सकते हैं जबकि आपके पास अनुष्का शर्मा जैसी प्यारी पत्नी है।