भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के घर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (ळंनजंउ ळंउइीपत) घर में कोविड-19 का पॉजिटिव मामला मिलने पर क्वारंटीन में चले गए हैं. उन्होंने भी हालांकि इसकी जांच कराई है लेकिन अभी नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. गंभीर ने ट्वीट किया, ‘घर में कोरोना वायरस का एक केस मिलने के बाद मैं क्वारंटीन पर हूं और अपनी जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं. मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि सभी दिशानिर्देशों का पालन करें और इसे हल्के में ना लें. सुरक्षित रहें.
दिल्ली के 39 साल के गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह पूर्वी दिल्ली से सांसद भी है. दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 6,700 से ज्यादा पॉजिटिव मामले मिले. बीमारी की चपेट में आने से इस दिन 66 लोगों की मौत भी हो गई. दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 4.16 लाख से ज्यादा हो गए हैं।