Flash Newsदेश
‘हम नामर्दों की औलाद नहीं…ताकत दिखानी है तो मणिपुर जाएं’, PM मोदी पर भड़के उद्धव ठाकरे

मुंबई। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने आज एक जनसभा को मुंबई में संबोधित किया। उन्होंन केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए शिंदे गुट पर जमकर हमला किया। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए बोले कि मुझे बस यही कहना है कि हम नामर्दों की औलाद नहीं हैं। आगे कहा कि आपको ईडी, सीबीआई की ताकत दिखानी है तो मणिपुर जाकर दिखाओ।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने सुना है मोदी अमेरिका जा रहे हैं, अगर आपको जाना है तो मणिपुर जाकर दिखाओ। आगे कहा कि मोदी अमेरिका तो सकते हैं, लेकिन अमेरिका नहीं जा सकते हैं।
शिंदे सरकार पर आदित्य ठाकरे ने निशाना साधते हुए कहा कि हमने जनता के लिए में काम किया किया, लेकिन इस सरकार ने इस देशद्रोह सरकार ने सब बंद कर दिया।