Flash Newsऑटोदेश
राजस्थान के जोधपुर में पहली बार भारतीय राफेल ने
राजस्थान के जोधपुर में गुरुवार को (21 जनवरी) पहली बार भारतीय राफेल ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। भारत और फ्रांस की एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास (डेजर्ट नाइट-21) 20 जनवरी से शुरू हुआ है, जो 24 जनवरी तक चलेगा। गुरुवार को सबसे पहले दोनों देशों के राफेल जेट ने उड़ान भरी। इसके बाद सुखोई व मिराज भी आसमान में अठखेलियां करते नजर आए। आसमान में पहुंचते ही भारत-फ्रांस की टीमें अलग-अलग फॉर्मेशन में आ गईं। इसके बाद एक-दूसरे को छकाते हुए उनके एयरस्पेस में घुसने का दौर शुरू हुआ। दोनों टीमों ने हवा में एक-दूसरे के विमान पर डमी मिसाइलें दागीं। यह युद्धाभ्यास जोधपुर से पाकिस्तान की सीमा के बीच चलेगा।