बिना सत्संग ज्ञान नहीं मिलता… मर्मज्ञ लहरी बाबा
रत्नम चौरसिया तहसील संवाददाता असोहा – उन्नाव
बिना सत्संग के ज्ञान नही मिलता और जब तक राम की कृपा नही होगी तब तक जीवन आसान नही हो सकता ,उक्त उद्गार रामकथा के दौरान मानस मर्मज्ञ लहरी बाबा ने कही ।
क्षेत्र के अजयपुर स्थित पावन धाम कुटीबीर बाबा में चल रहे नवदिवसीय हनुमत रुद्र महायज्ञ एवम मानस वेदांत सन्त सम्मेलन में रामकथा के प्रथम दिन बनारस से आये मानस मर्मज्ञ लहरी बाबा ने श्रद्धालुओ को सम्बोधित करते कहा कि हरि अनन्त ,हरि कथा अनन्ता। कहइ सुनई बहु विधि सब सन्ता।। अर्थात ईश्वर अनन्त है , जिस रूप में चाहोगे उसी रूप में तुमको ईश्वर की प्राप्ति हो जाएगी , कथा में आगे उन्होंने ने बताया कि मोह सकल व्याधिंन कर मूला अर्थात माया मोह ही हर संकट का कारण है किसी भी वस्तु ,विषय से मोह नही करना चाहिए यदि मोह करना ही है तो ईश्वर आराधना में मोह करो यही सभी के कल्याण का कारण है । कथा के दौरान , शिवनारायण अवस्थी , अंशु अवस्थी , सतीश अग्निहोत्री , शशांक त्रिपाठी , पवन जी ,श्याम जी , विकास मिश्रा ,आकाश विश्वकर्मा , सुनील रावत , फिरोज अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे ।