कार्यकर्ता सम्पर्क कर मझवां प्रत्याशी को जिताने का काम करें: विरेन्द्र सिंह
जिला प्रभारी-अग्रहरी मिथिलेश। मिर्जापुर। 397, मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिये जोन सेक्टर बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी व चंदौली के सांसद विरेन्द्र सिंह कार्यकर्ताओं एवं जोनल प्रभारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मझवां विधानसभा उपचुनाव जिताने के लिये लोगो के बीच जनसम्पर्क करें। सपा प्रत्याशी डाॅ0 ज्योति बिन्द को जिताने का काम करें।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, नौजवान सभी त्रस्त है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेकने के लिये इस चुनाव में अपनी ताकत दिखाने का काम करें। उन्होने कहा कि यह गुरूमंत्र जाकर लोगो को बताने का काम करें।इस अवसर पर मझवां उपविधानसभा प्रत्याशी डाॅ0 ज्योति बिन्द ने कहा कि मै आपसे आर्शीवाद लेकर चुनाव में उतरी हूँ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव लल्लन राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कथनी व करनी में कोई अन्तर नही है। जो कहती है, वह करती है।पूर्व सांसद डाॅ0 रमेश चन्द बिन्द ने कहा कि मेरी बिटिया इस चुनाव में खड़ी है। आपके बदौलत और संगठन के लोग हमारी और आपकी बिटिया को मिलजुलकर जिताने का काम करें।इस अवसर पर छात्रसभा व प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री कैलाश चैरसिया, शिवशंकर यादव, प्रभावती यादव, मुन्नी यादव, आशीष यादव, रोहित शुक्ला ‘लल्लू‘, दामोदर मौर्या, कीर्ति कोल, परवेज खान, अजय पटेल, सत्यप्रकाश यादव, शैलेष पटेल, सुरेन्द्र पटेल, राजेश नारायन भारती, निराला कोल, सौरभ सिंह, जावेद अली, अतीक खान, सावित्री देवी, शोले बियार, महेन्द्र सिंह राणा, संग्राम बिन्द, कन्हैया यादव, लाल बहादुर यादव भोला यादव, कौशिक कन्नौजिया, आदर्श सोनकर, अरशद अली, जमाल खान, विशाल यादव, शिवअचल यादव, शहनवाज खान, सुनील पटेल, रामजी मौर्या, संजय यादव, आदि उपस्थित हरे। सम्मेलन का संचालन विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव ने किया।