विसर्जन की ना उतरी थी थकान,गोमती मित्रों ने फिर भी किया श्रमदान
सुल्तानपुर कुशभवनपुर के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव की विसर्जन शोभायात्रा के सीता कुंड धाम पहुंचने से लेकर अंतिम प्रतिमा के विसर्जन तक गोमती मित्र मंडल परिवार पूरी मुस्तैदी से सीता कुंड धाम पर डटा रहा, स्वागत,स्वच्छता,सुरक्षा,प्रसाद वितरण अनवरत चलता रहा, सभी गोमती मित्र थके हुए थे उसके बाद भी रविवार को होने वाला साप्ताहिक श्रमदान अपने नियत समय से शुरू होकर तीन घंटे की अथक मेहनत के बाद समाप्त किया गया,नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों का भी विशेष सहयोग रहा जिससे गोमती मित्रों को बहुत ज्यादा तकलीफ नहीं हुई,श्रमदान के बाद सायंकाल होने वाली आरती की भी तैयारी की गई,श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,राजेंद्र शर्मा,राकेश सिंह दद्दू,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,सागर सोनकर,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।