खुटार के रामलीला मैदान के कवि सम्मेलन में रात दो बजे तक डटे रहे श्रोता
अरुण बाथम,पब्लिक की लहर
पुवायां,शाहजहांपुर।खुटार के श्री रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में का आयोजन किया गया।
कवि रामबाबू शुक्ला के संयोजन,आर एल श्रीवास के सहसंयोजन ,कवि सतीश शुक्ल की अध्यक्षता,राजा साहब शाह जू देव के संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मेला समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह सहित तमाम सुधी श्रोता उपस्थित रहे।रात के दो बजे तक चले कार्यक्रम में श्रोताओं ने कवियों को ख़ूब सराहा। कवि सम्मेलन के प्रथम सोपान पर मां वाणी वंदना सरिता बाजपेई ने की।
कार्यक्रम में डॉ. इंदु भूषण पांडे अजनबी , बरेली के कमल कांत तिवारी, लखीमपुर के सतीश शुक्ल, रायबरेली के डॉ.गोविंद गज़ब,गांजर के आलोक पण्डित गंजरहा, मुम्बई के अल्हड़ असरदार, अरविंद पण्डित, खीरी के श्रीकांत सिंह, और रामबाबू शुक्ला को जमकर सराहा गया। कवि सम्मेलन के व्यवस्थापक अमर उजाला के तहसील प्रभारी ओम त्रिवेदी व कवि अधिवक्ता एवं सह संयोजक आर एल श्रीवास द्वारा मंच सज्जा से लेकर कवियों के आदर सतकार की व्यवस्था अद्वितीय रही। कवि सम्मेलन में लखीमपुर खीरी के कवि सतीश कुमार शुक्ल एवं मुंबई से पधारे कवि अल्हड़ असरदार को रानी चंदेली सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लखीमपुर से पधारे श्रीकांत सिंह ने किया।