Flash News

खेल जीवन को नई उर्जा प्रदान करता है : कुँवर जय सिंह

अंतर-महाविद्यालयीय पुरुष एवं महिला बैडमिण्टन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जौनपुर,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों की अंतर-महाविद्यालयीय पुरुष एवं महिला बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ परिसर में स्थित बैडमिंटन कोर्ट पर शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रबन्धक कुँवर जय सिंह ने किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि खेल जीवन को नई उर्जा प्रदान करता है और हमेशा जीवन को संघर्षों के बीच आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर टीम मैनेजरों, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने खेल को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ भाईचारा और आपसी सदभाव के लिये अनिवार्य गतिविधि बताते हुये प्रातियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित किया।महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी कैप्टन एस०पी० सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कुल इस प्रातियोगिता के विश्विद्यालय पर्यवेक्षक प्रो० शेखर सिंह रहे जबकि मैच रेफरी के रूप में राधेश्याम मौर्य एवं राहुल यादव द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन किया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य पंडित सती प्रसाद मिश्र, उद्योगपति अशोक सिंह,प्रो० सुधीर सिंह, प्रो० इन्दु प्रकाश सिंह, प्रो० जय कुमार मिश्र, महाविद्यालय के चीफ़ प्रॉक्टर डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, डॉ० मनोज कुमार सिंह, डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ० योगेश शर्मा, डॉ० सीमा सिंह, डॉ० श्याम बाबू, डॉ० सर्वेश दूबे, डॉ० आनन्द कुमार सिंह, डॉ० गिरीश मणि त्रिपाठी, कुमार राज पाण्डेय,राकेश सरोज, शाश्वत मिश्र, सूरज तिवारी, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button